CGFilm – छत्तीसगढ़ी वीडियो एलबम की सीरिज में एक और नया वीडियो सांग तोर बिन …कल यानी 22 अगस्त को अमरा म्युजिक चैनल पर रिलीज होने जा रहा है। इस वीडियो सांग में वासु, पल्लवी, विकास और वैशाली नजर आएंगे। इसका निर्देशन राजेन्द्र बालक ने किया है। इसमें गायक स्वर हैं- पोखराज साहू और बैजन्ती यादव के। गीत खुद राजेन्द्र बालक के हैं और संगीत दिया है मो. सिराज ने। प्रोड्यूसर हैं हीरा-खगेश।
राजेन्द्र बालक के मुताबिक, इस वीडियो एलबम में आपको रोमांस, एक्शन, ड्रामा, पुनर्जन्म और सस्पेंस का बेहतरीन संयोग देखने को मिलेगा। तो तैयार रहिए…तोर बिन के लिए…

Album Song – Tor Bin 
Chhattisgarhi Album Song – Tor Bin 
Tor Bin
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…
