CGFilm – बुद्धा फिल्म प्रोडक्शन के बैनरतले बनने वाली फिल्म में रायपुर से शिव कुमार विलेन के रूप में नजर आएंगे। वहीं रायगढ़ क्षेत्र की खुशबू, बिलासपुर गतौरी की यामनी मरकाम और बालोद की निक्की रानी भी फिल्म में नजर आएंगी।
बुद्धा फिल्म प्रोडक्शन जांजगीर-चांपा के निर्माता निर्देशक और स्क्रिप्ट राईटर राम नारायण भवानी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।
साथ ही उन्होंने कहा किबुद्धा फिल्म प्रोडक्शन जांजगीर द्वारा 7 फरवरी को जो ऑडिशन दिया गया है, उसकी कास्टिंग लिस्ट में नाम है, इसकी सूचना दी जाएगी। उनका कहना है कि फिलहाल पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…