CGFilm – छत्तीसगढ़ की लोकगायिका पद्मश्री ममता चंद्राकर के सुरों से सजी एक और छत्तीसगढ़ी एलबम तेन्दु गजरा म गिया मोर बिछिया गवा गे… कल यानी 30 मई, शनिवार को रिलीज होने जा रही है। ये यू-ट्यूब पर रिलीज होगी। इस छत्तीसगढ़ी गीतों के एलबम में गीत प्रेम चंद्राकर के हैं तो वहीं संगीत जितेन्द्र साहू का और रिकार्डिंग मंडल म्युजिक मोवा रायपुर ने इसे तैयार किया है। आपको बता दें कि लॉक डाउन के साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग और प्रदर्शन पूरी तरह बंद है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरे देश में लॉकडाउन का निर्णय लिया गया है।
जिसके चलते छत्तीसगढ़ में भी लॉक डाउन है। और दीगर गतिविधियों के साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग और प्रदर्शन पर भी विराम लगा हुआ है। इसलिए बहुत से छत्तीसगढ़ी फिल्मों का प्रदर्शन यू-ट्यूब पर किया जा रहा है तो वहीं कई एलबम और छत्तीसगढ़ी गीतों को यू-ट्यूब पर रिलीज किया जा रहा है। ताकि छत्तीसगढ़ी फिल्मों के दर्शक लॉकडाउन में भी घर बैठे इसका लुत्फ उठा सके। इसी कड़ी में कल 30 मई को पद्मश्री ममचा चंद्राकर के सुरों से सजी छत्तीसगढ़ी एलबम तेन्दु गजरा म गिया मोर बिछिया गवा गे… रिलीज होने वाली है।
लॉकडाउन के साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों की शूटिंग और प्रदर्शन पूरी तरह बंद है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है। लेकिन बहुत जल्द आपके सामने प्रेम चंद्राकर की तेन्दु गजरा म गिया मोर बिछिया गवा रे नामक छत्तीसगढ़ी गाने का एलबम आने वाले हैं। इस एलबम को सुरों से सजाया है छत्तीसगढ़ की लोकगायिका पद्मश्री ममता चंद्राकर ने। और गीत स्वयं प्रेम चंद्राकर ने लिखे। वहीं संगीत जितेन्द्र साहू का और रिकार्डिंग मंडल म्युजिक मोवा रायपुर ने इसे तैयार किया है। तो इंतजार कीजिए इस नए छत्तीसगढ़ी एलबम तेन्दु गजरा म गिया मोर बिछिया गवा रे का…