Cgfilm – बेनाम बादशाह देखकर निकले दर्शकों की राय में यह फिल्म सुपरहिट है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ी फिल्म बेनाम बादशाह वैसे तो छत्तीसगढ़ के कई सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसके बाद 21 फरवरी और अब 28 फरवरी को प्रदेशभर के कई सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म के ट्रैलर और दमदार डॉयलॉग से भरी यह फिल्म दर्शकों को पसंद आ रही है। और आपको भी बादशाह में अपने चहेते सितारे करण खान के उसूल, डॉयलॉग और बेहतरीन अदाकारी देखनी है तो आप जरूर यह फिल्म देखिए। फिल्म की कहानी को लेकर दर्शकों का कहना है कि निश्चित ये फिल्म अन्य फिल्मों की मुकाबले बहुत ही अच्छा है और समाज और परिवार को एक अलग ही संदेश देता है। वहीं फिल्म बेनाम बादशाह देखकर निकल रहे निर्माता-निर्देशक जशवीर कोमल ने तो फिल्म को लेकर बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया दी। जशवीर कोमल ने एक गीत सुनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी…
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…