CGFilm – हिंदी, भोजपुरी व छत्तीसगढ़ी फिल्मो के बेहतरीन अदाकार अंबिकापुर निवासी विनय आमबस्ट अपनी हिंदी एवं एक वेबसीरिज के शूटिंग के चलते मुंबई में फंस गए। हाला की विनय आमबस्ट अपने निजी आवास कांदिवली वेस्ट में आराम फरमा रहे है। अपने घरवालो को विडिओ के माध्यम से संदेश दे कर अपने स्वास्थय की जानकारी पूरी तरह सुरक्षित हूँ कह कर दी। जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया में कोरोना वाइरस संक्रमण के चलते आमची मुंबई में अपनी शूटिंग कम्प्लीट के करने के चक्कर में मायानगरी से नहीं निकल पाए।

अंबिकापुर में घरवाले भी काफी चिंतित हो रहे है, की अबतक तो इन्हे गृहनगर पहुंच जाना था किन्तु विनय बराबर परिवार के सदस्यों से सतत संपर्क में बने हुए है। दिन में 4 से 5 बार अपने परिवार से बातचीत कर रहे है और यहाँ की जानकारी से अवगत करवा रहे की मेरी चिंता न करे, मैं बिलकुल सुरक्षित हूँ। मुंबई के स्थानीय मेडिकल टीम के द्वारा निर्देशित नियम का पालन कर रहा हूँ, अपने निवास से बाहर नहीं निकल रहा हूँ।

जल्द हवाई सेवा या ट्रेन सेवा बहाल होते ही मैं छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो जाऊंगा। बराबर मेडिकल जाँच के पश्चात् मैं जल्द से जल्द अंबिकापुर के लिए प्रस्थान करूँगा।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…