CGFilm – 3 अप्रैल 2020 को रिलीज होने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म जय भोले मया म डोले में कॉमेडी किंग संतोष निषाद और संजय महानंद दोनों एक साथ दिखाई देने वाले हैं। तो जाहिर है जब छत्तीसगढ़ के दो मशहूर कॉमेडियन फिल्म में हो तो क्या कहने। वैसे ट्रैलर तो आपने देखी ही होगी, जिसमें संजय महानंद जासूस के किरदार में दिख रहे हैं। तो उनकी जासूसी कैसे होगी, ये तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन चर्चा छत्तीसगढ़ के दोनों कॉमेडियन को लेकर हो रही है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के राजपाल यादव के नाम से प्रसिद्ध संतोष निषाद यानी बोचकू छत्तीसगढ़ी कॉमेडी के बेताज बादशाह माने जाते हैं। उनकी हास्य कॉमेडी से भरपूर कई वीडियो भी आ चुके हैं। इसके साथ ही बोचकू कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में अपनी कॉमेडी दिखा चुके हैं। और अब 3 अप्रैल 2020 को रिलीज हो रही फिल्म जय भोले मया म डोले में अपनी अदाकारी से दर्शकों को हंसाएंगे।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…