CGFilm – बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विठ्ठल वेतुरकर हिन्दी फिल्म माहेरूह के बाद अब बहुत जल्द हिंदी वेब सीरीज भ्रम (इलुशन) बनाने जा रहे हैं। इस वेब सीरीज को 10 एपिसोड में निर्माण करेंगे। इस वेब सीरीज में डायरेक्टर विठ्ठल बेतुरकर ने भिलाई के शमशीर सिवानी सहित छत्तीसगढ़ी फिल्मों के 7 कलाकारों अजय पटेल बिलासपुर सहित दुर्ग के कुलविंदर चाने, आभा देवदास, आदित्य पटेल, सागर सोनी और मोहन चौहान को बॉलीवुड में एक बड़ा प्लेटफार्म देने जा रहे हैं।
डायरेक्टर विठ्ठल बेतुरकर बताते हैं कि छत्तीसगढ़ से उनका पुराना नाता है और प्रेम भी है, जिसकी वजह से उनका प्रेम उनकों छत्तीसगढ में खींच लाया। इसलिए वे चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ में बहुत ही अच्छे अच्छे एक्टर हैं। आवश्यकता है उनको बॉलीवुड में प्लेटफार्म देने की। इसलिए उन्होंने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के 7 कलाकारों को अपने इस प्रमुख वेबसीरीज में काम करने का अवसर दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना से हुए लॉकडाउन के कारण इसकी शूटिंग आगे बढ़ा दी गई है। जैसे ही स्थिति सामान्य होगी वैसे ही शूटिंग शुरू कर दिया जायेगा।
इस वेबसरीरज में काम मिलने से प्रफुल्लित शमशीर सिवानी ने बताया कि छत्तीसगढ में कई कलाकार हैं, लेकिन उन्होंने मेरा ऑडिशन लेने के बाद इस काबिल समझा कि मैं उनके द्वारा निर्देशित वेबसीरीज भ्रम में काम कर सकूं। मैं बहुत ही आभारी हूं निर्देशक विठ्ठल बेतुरकर का जो मुझे अपने बड़े प्रोजक्ट में काम करने का अवसर प्रदान कर रहे है। इस वेबसीरिज में काम करने के बाद हो सकता है कि बॉलीवुड में मेरे लिए आगे का रास्ता खुल जाये।