5 अगस्त, 2020 को संत सेन धाम रायपुर में राम जन्मभूमि में शिलान्यास के अवसर पर 51 दीप प्रज्वलित कर श्रीरामचंद्र, इष्ट देव बजरंग बली, शंकर भगवान और सेनजी महाराज की पूजा-अर्चना की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ केश शिल्पी बोर्ड की अध्यक्ष मोना सेन, प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र शंकर सेन, महानगर अध्यक्ष राधेश्याम सेन, एल्डरमैन अरुण राजू सेन, पार्षद केशव सेन, प्रभारी सतीश सेन, कोषाध्यक्ष बल्लू भार्गव, केसर सेन, लता सेन, अनीता सेन उपस्थित थे।
संत सेन धाम
News & Update
तीजा पर आया मोना सेन का ये बेहतरीन गाना… ‘नीक लागे तीजा के लुगरा…’
छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री मोना सेन का तीजा पर्व को लेकर एक बेहतरीन गाने सामने आया है। गाने के बोल हैं- नीक लागे तीजा के लुगरा…। इस गाने का फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन है, जो सभी को पसंद आएगा। वैस आपको बता दें कि इस गाने में मोना सेन के अलावा तांभी अन्ना, कल्पेश परमार, अंजली, दीपक, शानू, कीमी और दशरथ भी नजर आएंगे। गाने को स्वर दिया है स्वयं मोना सेन और संगीतकार हैं सूरज महानंद। गीतकार हैं बुधराज चौहान। इस वीडियो सांग के डायरेक्टर हैं मोहन सुंदरानी और प्रोड्यूसर लखी सुंदरानी हैं।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं सीजीफिल्म.इन लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है।