CGfilm.in रायपुर..ब्लॉक बस्टर निर्माता निर्देशक सतीश जैन की फिल्म मोर छईया भुइयां 2 ने आज 50 डेज कंप्लीट किया इस शुभ अवसर पर राजधानी के प्रभात सिनेमा में फिल्म के यूनिट एवम सभी कलाकारों के बीच केक काट कर सेलिब्रेट किया गया !
आज दोपहर 12 बजे के शो में पब्लिक के बीच कलाकार एकत्रित हुवे और खुशियां साझा की । इस साल की यह पहली फिल्म है जिसने 50 दिन पूर्ण किए हैं, इसके कुछ दिन पूर्व सतीश जैन ने मोर छईया
भुइयां 3 की भी घोषणा कर दी है और इस फिल्म की शूटिंग नवंबर माह में प्रारंभ की जाएगी।
फिल्म के 50 दिन पूरे होने एवम सफलता को लेकर निर्माता निर्देशक सतीश जैन ने सभी कलाकारों एवम टाकीज के सभी कर्मचारियों को केक व मिठाई खिलाकर बधाई दी
शो के दौरान दर्शक अपने बीच कलाकारों को पा कर बेहद खुश हुये
सभी ने कलाकारों से सेल्फी भी खिंचवाई! सेलिब्रेशन अवसर पर डॉ
अजय सहाय, मनोज वर्मा , सुरेश गोंडाले,अनिल शर्मा प्रदीप शर्मा सरिता जैन ,रुनझुन जैन ,मनोज जोशी शीतल शर्मा रजनीश झांझी,आलोक मिश्रा ,प्रीति राजवैद्य दीक्षा जयसवाल, सलीम खान, बाबला बागची,सुनील सोनी ,ललित सिन्हा, सौरभ अग्रवाल,भूपेंद्र चंदनिया सहित फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों की उपस्थिति रही |