CGFilfm.in समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले में शत-प्रतिशत हितग्राहियों को दिसम्बर 2021 तक पेंशन राशि का भुगतान का किया जा चुका है। उप संचालक समाज कल्याण श्री एम.एल.पॉल ने 07 फरवरी को ‘60 फीसदी आवेदनों को निरस्त कर समाज कल्याण विभाग ने जरूरतमंदों की उम्मीदों पर फेरा पानी‘ नामक शीर्षक से एक समाचार पत्र के स्थानीय पृष्ठ में प्रकाशित समाचार के संबंध में बताया कि पेंशन आवेदन पत्रों के पात्र एवं अपात्र को स्वीकृत अथवा निरस्त करने के संबंध में कार्रवाई संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि पात्र हितग्राहियों को पात्रतानुसार जनपद पंचायत/नगरीय निकाय द्वारा स्वीकृति कर डीबीटी/नान डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में पेंशन राशि का भुगतान हस्तांतरित किया जाता है। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि जनवरी 2022 की पेंशन राशि का भुगतान प्रक्रियाधीन है। पेंशन से संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है।
Important Links
Contact Us
CGFilm.in
ICAN Infosoft Pvt. Ltd.
Sr MIG – 73, Sector – 3
Pt. Deen Dayal Upadhyay Nagar,
Raipur – 492010, Chhattisgarh
Phone: 0771 – 4090998
Whatsapp: +91 7-8691-9999-8
Email: [email protected]