एक और छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाखी की रिलीजिंग डेट आ चुकी है। ये फिल्म अगले साल 26 फरवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्माण जयदीप सिंह ने किया है। इस फिल्म में आपको राज रावटे, संध्या वर्मा, यश कुमार, गरिमा सोनवानी, उपासना वैष्णव, भजन मानिकपुरी, अखिलेश वर्मा, तनुजा पाटिल, ओमी अंकु, परमिला, काजल खिलारी, संतोष निषाद और किशोर मंडल की अदाकारी दिखेगी।
शुरू हो गई ‘सेल्फी बेबो’ की शूटिंग..
छत्तीसगढ़ की पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म सेल्फी बेबो की शूटिंग 16 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। पहले इस फिल्म की शूटिंग मार्च 2020 में किए जाने की घोषणा हुई थी। लेकिन लॉकडाउन के चलते ये संभव नहीं हो पाया। अब छत्तीसगढ़ में गाइड लाइन के पालन के साथ फिल्मों की शूटिंग अनुमति मिल गई है तो फिर से 16 दिसंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है।
ये फिल्म एंजेल फिल्म्स व बुद्धा फिल्म्स के संयुक्त बैनरतले बनेगी। इस फिल्म को निर्देशित करेंगे दीपक आदित्य। फिल्म के निर्माता सुरेश शर्मा व भूपेंद्र सोनकर एवं सह-निर्माता हेमलाल श्रीवास, भोजराज पटेल होंगे। फि़ल्म की कहानी रोशन श्रीवास व आशीष के. ने लिखी है। फि़ल्म के कलाकार सलीम अंसारी, हेमलाल कौसल, विक्रम राज, आस्था दयाल, पूजा देवांगन, निशांत उपाध्याय, भोजराज पटेल, आशीष के., दिंनु श्रीवास, दीपिका, यामिनी, आरती, हर्षा, होंगे। फिल्म में विशेष सहयोग विकी सूर्यवंशी, सावन गुजराल, एवं भूमिका ठाकुर होंगे। यह फिल्म छत्तीसगढ़ में मॉडर्न फिल्मों की नीव रखेगी। मेकर्स का मानना है कि यह फिल्म छत्तीसगढी फिल्म के दर्शकों और छत्तीसगढ़ के फिल्म मेकर्स का सिनेमा के प्रति नजरिया बदल देगी।