CGFilm.in | बहुप्रतीक्षित छत्तीसगढ़ी प्रेम गीत ‘माया के अंजोर’ T-music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हो चुकी है कुछ ही घंटों में हज़रो दर्शकों ने इसे देख लिया व पसन्द कर रहे है। आपको बता दें कि इस एल्बम को प्रो. सावन गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है ,जिसमे अभिनय गौरव गुप्ता व संजना सोनी ने किया है। इस गीत को अपनी मनमोहक आवाज़ दी है अनुराग मिश्रा एवं गीतांजलि ने साथ ही शिव्योम इस गीत के लेखक है । बिलासपुर के खूबसूरत क्षेत्रों में इसका निर्देशन आशीष शराफ ने व चंदन निषाद ने किया । आप सब भी माया के अंजोर गीत को T-music के यूट्यूब चैनल पर जा कर देख सकते है ।।
टीप: – जैसा कि आप सब जानते हैं cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। सीजीफिल्म.इन में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक सीजीफिल्म.इन पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही सीजीफिल्म.इन की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। सीजीफिल्म.इन से आप भी जुड़ सकते हैं,