CGFilm – छत्तीसगढ़ी फिल्मो के जानेमाने मशहूर कॉमेडियन चरित्र अभिनेता सलीम अंसारी ऑनलाइन बाबा (तांत्रिक) बनकर फिल्म में पूरी सिद्दत से अपने कैरेक्टर में जान डाल देते है, परदे पर आते ही दर्शको के बीच वाहवाही बटोर लेते है।
सलीम अंसारी छत्तीसगढ़ में पहली बार बनने वाली हॉरर कॉमेडी “सेल्फी बेबो” फिल्म में तांत्रिक की भूमिका में नजर आने वाले है, इस फिल्म में आपको सलीम अंसारी ऑनलाइन बाबा (तांत्रिक) की भूमिका में कॉमेडी करते हुए दिखेंगे। 15 मार्च से सक्ती, चाम्पा के हसीनवादियों में फिल्म की शूटिंग प्रारम्भ हुई है
सलीम अंसारी छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्रीज में सलीम चच्चा के नाम से मशहूर है, ब्लॉक बास्टर डायरेक्टर सतीश जैन के काफी करीबी व उनकी फिल्मो में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका भी निभा चुके है, सलीम अंसारी छत्तीसगढ़ी, हिंदी, भोजपुरी व ओड़िया में लगभग 68 फिल्मो में अपने अभिनय का जोहर दिखा चुके है हर तरह की भूमिका में जीवंतता डालते है।
Deepak Aaditya – Salim Ansari Salim Ansari Pooja Dewangan Salim Ansari Online Baba (Selfi Bebo)
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…