Raj Verma

राज वर्मा होंगे फिल्म बी.ए.फाइनल ईयर के फाइनल प्रोड्यूसर..

CGFilm.in इस साल राज वर्मा ने छॉलीवूड से जुडी दो दो बड़ी घोषणाएं की है पहला तो 12 साल बाद वापस आकर बड़े कास्ट के साथ छत्तीसगढ़ी फिल्म “ दूल्हा राजा “ का निर्माण किया जिसमे अभिनय के साथ साथ कहानी और निर्देशन का काम सम्हाला और दूसरा 4 सालों से बंद पड़े “ चंद्रा सिनेमा “ को अपने वितरक साथियों के साथ मिलकर चालू करके वहां छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाया और अब तीसरा धमाका कर दिया है और वह है अब तक की सबसे बड़े बजट की छत्तीसगढ़ी और हिंदी में बन रही फिल्म बी ए फाइनल ईयर के प्रोडूसर बन कर, अब राज वर्मा इस फिल्म को प्रस्तुत करेंगे

ज्ञात हो की इसके पूर्व भी “ मनमोहिनी “ फिल्म को राज वर्मा ने ऐसे ही आधे बिच से सपोर्ट किया था क्योंकि फिल्म की शूटिंग की पूरी तैयारी होने के बाद पहले ही दिन शूट बंद पड़ गया था तब फिल्म के निर्माताओं को एक ऐसे सख्श की जरुरत थी जो न केवल फिल्म को साथ मिलकर कम्पलीट करा पाए बल्कि फिल्म को रिलीज़ भी करा ले जिसे राज वर्मा ने बखूबी अंजाम दिया अब राज वर्मा के बी ए फाइनल ईयर के साथ जुड़ने से ये तो तय हो गया है की जनवरी से शूट चल रहे और दो शेडूल शूटिंग पूरा कर चुके फिल्म बी ए फाइनल ईयर की अंतिम सेडुल बहुत जल्द लगेगी और फिल्म जल्द आप सभी को परदे पर देखने मिलेगी

राज वर्मा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की इस फिल्म में निर्माण से सम्बंधित किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप उनके द्वारा नहीं किया जायेगा , फिल्म के निर्देशक प्रणव झा अपनी क्रिएटिविटी के हिसाब से ही फिल्म का निर्माण करने हेतु स्वतंत्र रहेंगे , वे केवल मदद के तौर पर फिल्म के निर्माण को पूर्ण करने में फिल्म के निर्देशक प्रणव झा , फिल्म के निर्माता बलराम साहू का हाथ बंटा रहे हैं

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

Connect with us:

Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmI