CGFilm.in | जोर शोर से जारी है मया-3 की शूटिंग। अपकमिंग मूवी मया-3 की शूटिंग हाल ही में धर्मनगरी डोंगरगढ़ में हुई। निर्माता-निर्देशक मनीष ग्वाला ने बताया कि माँ बम्लेश्वरी धाम डोंगरगढ़ घने जंगलों एवं चारो ओर पहाड़ों साथ ही झील, जलाशय, सरोवर, नदियां ये सभी हमारे फिल्म की आवश्यकतानुसार बढिय़ा लोकेशन है।
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म मया 3 में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता प्रकाश अवस्थी ने बताया कि फिल्म में पारिवारिक ड्रामा मुख्य है। जो दो भाई की कहानी पर आधारित है। इसमें रोमांस, पारिवारिक शिक्षा के साथ-साथ एक्शन को भी शामिल किया गया है। डायरेक्टर प्रोड्यूसर मनीष ग्वाला ने बताया की फिल्म कास्ट प्रकाश अवस्थी, नितिन ग्वाला, लिप्सा मिश्रा (उड़ीसा) जागृति सिन्हा, पुष्पेंद्र सिंह, संजय महानंद, अंजली सिंह, क्रांति दीक्षित, | फिल्म के डायरेक्टर रेनू सिंह (मुंबई), जयनंदन सिंह (डीओपी)| फिल्म में गीत संगीत गायक सुनील सोनी एवं नारायण ग्वाला के हैं।उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का रिलीज छत्तीसगढ़ के विभिन्न सिनेमाघरों में दीपावली पर्व के आसपास किया जाएगा।
टीप:-
जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग।
एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों।
जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं. इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है।
Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों।
के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों
की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग।
की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है।
कोशिश :
इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है।
कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर।
शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए.
ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले।
और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें।
Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की… Cgfilm.in
Connect with us:
Website: https://cgfilm.in
Facebook: https://www.facebook.com/CGFilm.in
Twitter: https://twitter.com/cg_film
Instagram: https://www.instagram.com/cgfilm.in
Youtube: http://bit.ly/CGFilmIn