CGFilm – अंशु चौबे बचपन से ही थेयटर कर रहे, और आठ बरस की उम्र में फेस्टिवल के लिए फिल्म की थी कचरा जिसका निदेशन उनके पिता धर्मेद्र चौबे ने किया था। दमदार अभिनेता बना ही अंशु चौबे का मकसद है, और बचपन से ही मेरा यही सपना है, कि मै दमदार अभिनेता के रूप मे नज़र अऊ जिसके लिए अंशु चौबे अपने घर में आइना के सामने छ-छ घंटों तक रिहर्सल करते है। डांस मे उनकी काफी रुचि है, वह अपना आदर्श आपने पिता को मानते है। अपने पिता के साथ असिस्टेंड निदेशक के रूप में काम किया है, और अभी काली कालूटी का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे पहले भी उन्होंने एक शोर्ट फिल्म का निर्देशन की थी अंजाम और अभी अंशु चौबे अपने पिता धर्मेद्र चौबे की छत्तीसगढ़ी फिल्म पट्टी तो पट्टी में हीरो के किरदार मे नजर आयेंगे।

‘बारात ले के आजा’ में अंशु चौबे का खास रोल
डायरेक्टर धर्मेन्द्र चौबे के बेटे अंशु चौबे ने अभिनेता के रूप में सिनेमाई पारी की शुरुआत कर दी है। वे अपने पापा व्दारा ही निर्देशित फिल्म ‘बारात ले के आजा’ में अहम् किरदार निभा रहे हैं। अंशु ने बताया कि धर्मा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही ‘बारात ले के आजा’ में मैंने अपने पापा यानी धर्मेन्द्र चौबे जी के बचपन की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में मैंने पापा को डायरेक्शन में असिस्ट भी किया है। इसके पहले एक शार्ट फिल्म ‘अंजाम’ बना चुका हूं। ‘अंजाम’ को लिखने के साथ उसमें अभिनय व डायरेक्शन तीनों काम मैंने किया। अभिनय का शौक मुझे बचपन से रहा। यूं कहें कि पापा से अभिनय के गुण मिले। स्कूल में मैं लगातार ड्रामे में भाग लेता रहा था।

टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…

इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…