CGfilm.in एक्शन कॉमेडी ड्रामा सॉरी लव यू जान हाल ही में आने वाला सबसे बेहतरीन फिल्म है। ऐसा कहना इस फिल्म की एक्टर दिव्या यादव का है। दिव्या छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों के साथ काम कर के बहुत खुश है। उनका मानना है की सभी बड़े – बड़े कलाकार इस फिल्म में काम कर रहे हैं तो बेसक यह फिल्म छालीवुड के इतिहास में कुछ बदलाव लाएगी।
आशीष शेंद्रे जी को याद करते हुए दिव्या कहती है कि वे मेरे लिए पिता तुल्य थे। उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है, उनके ही बदौलत मुझे हंस झन पगली में काम करने का अवसर मिला है।
एक्शन कॉमेडी ड्रामा सॉरी लव यू जान में काम करने का अनुभव बताते हुए कहती हैं कि यह फिल्म सभी प्रकार के दर्शकों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस फिल्म में काम करने वाले सभी कलाकारों ने इस फिल्म को अपनी पूरी मेहनत से संवारा हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर सलीम खान और स्टार अनुज शर्मा के साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य है। यह मेरी पहली फिल्म है जिसमे मैं एक्टिंग के साथ एसोसिएट डायरेक्टर का काम किया है। यह फिल्म दर्शकों को बिलकुल भी निराश नहीं करेगी ऐसा मेरा पूरा विश्वास है।
टीप:- जैसा कि आप सब जानते हैं Cgfilm.in लगातार छत्तीसगढ़ी फिल्मों, वीडियो सांग, एलबम, शार्ट फिल्में और कलाकारों, लोक कलाकारों और उन सभी कलाकारों, जो शूटिंग के दौरान महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाते हैं, इन सबकी खबर आप तक पहुंचाता है। Cgfilm.in में हमने छत्तीसगढ़ के सभी नामी कलाकारों के साथ ही कला जगत से जुड़े अधिकांश कलाकारों की प्रोफाइल भी बनाई है। इसके अलावा कलाकारों, फिल्मों की शूटिंग और वीडियो सांग की खबरें लगातार हर दिन आप तक Cgfilm.in पहुंचाते आ रहा है। इसके साथ ही Cgfilm.in की कोशिश रहती है कि वो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माताओं और कलाकारों के साथ सीधी बातचीत कर शूटिंग के दौरान उनके अनुभवों और रूझान को भी सामने लाए, ताकि इंडस्ट्री में आने वाले नए कलाकारों को उनसे कुछ सीखने का मौका मिले और वे उनसे प्रेरित होकर एक बेहतरीन कलाकार बन सकें। Cgfilm.in से आप भी जुड़ सकते हैं, तो देर किस बात की…