श्री रामायण कथा

CGfilm.in राम, लक्ष्मण, सीता, रावण व हनुमान की भूमिका करने वाले सभी बॉलीवुड एक्टर पहुंचे भिलाई
भिलाई। छत्तीसगढ की अब तक कि  सबसे बडे बजट में बनने वाली हिन्दी, छत्तीसगढी, भोजपूरी सहित अन्य छ: क्षेत्रीय भाषाओं वाली फिल्म श्री रामायण कथा का पोस्टर लांच हनुमान जयंती के दिन प्रोडयूसर कौशल बिल्डकॉन के संचालक प्रकाश महोबिया के कार्यालय कोहका कुरूद मे किया गया। इस दौरान पोस्टर के आकर्षक इस फस्र्ट लुक का सभी ने तारीफ  की है।

इस फिल्म की
शूटिंग 28 अप्रैल से भिलाई में मुहुर्त के साथ शुरू होगी। इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें राम, सीता, लक्ष्मण, रावण का रोल बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर्स करने जा रहे है। इस फिल्म की शूटिंग के लिए इसमें राम की भूमिका करने वाले बॉलीवुड एक्टर देव शर्मा, माता सीता का रोल करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री अंजलि अरोरा, लक्ष्मण की भूमिका अदा करने वाले एक्टर शील वर्मा, रावण का रोल करने वाले रजनीश दुग्गल एवं हनुमान की भूमिका अदा करने वाले फेमस बॉलीवुड अभिनेता निर्भय वाधवा भिलाई पहुंच गये है।

उक्त जानकारी फिल्म के प्रोडसूयर प्रकाश महोबिया, संजय बुंदेला एवं डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से दी। श्री महोबिया ने बताया कि फिल्म के ज्यादातर कलाकार छत्तीसगढ़ से हैं ।
कुछ मुख्य कलाकार मुंबई से हैं एवं तकनीकी टीम मुंबई और छत्तीसगढ़ की है अभिषेक सिंह ने बताया कि इस फिल्म को करीब 2 साल से वह प्लान कर रहे थे और जब प्रकाश मोहोबिया जी ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट को सुनी तो वह बोले की रामायण तो बहुत बार देखी और सुनी जा चुकी है

इसमें ऐसा नया क्या है तब अभिषेक जी ने बताया और उनकी बात से प्रकाश मोहोबिया जी प्रोड्यूसर सहमत हुए और इस फिल्म को एक अलग तरह के एंगल से पिक्चराइज किया जा रहा है।
प्रकाश मोहोबिया ने बताया कि जिस प्रकार से स्क्रिप्ट और मुंबई की बेहतरीन तकनीकी टीम एवं कैमरामैन कुनाल कदम ने छत्तीसगढ़ मुंबई और अयोध्या के जबरदस्त लोकेशन में प्लान की है  हनुमान जयंती के दिन फस्र्ट लुक टीजर पोस्ट लॉन्च किया जा रहा है

सोशल मीडिया के माध्यम से जो कि अपने आप में एक अलग तरह का क्रिएशन नजर आ रहा है अभिषेक सिंह
डायरेक्टर एवं प्रोड्यूसर प्रकाश मोहोबिया पूरी टीम का धन्यवाद किया और भगवान राम से आशीर्वाद लिया और इस काम को जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ मुंबई और अयोध्या में शूटिंग के बाद अगले साल 2025 में हर एक सिनेमा घर में लगभग 6 भाषाओं में रिलीज करने का संकल्प लिया है।

इस संबंध में फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने  बताया कि ये मेरा सौभाग्य है कि भगवान राम पर बन रही फिल्म का डायरेकशन करने का मौका श्री महोबिया और बुंदेला ने मुझे दिया है। इसके लिए मैं इन दोनो सख्शियतों का आभारी हूं। इस फिल्म में बॉलीवुड के प्रसिद्ध एक्टरों के साथ ही छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता के अलावा छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध एक्टर्स शमशीर सिवानी सहित कई कलाकार इसमें महती भूमिका निभायेंगे।

इस फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी अभिषेक सिंह की है और इसके राईटर बॉलीवुड के सुपरहीट फिल्मों के राईटर चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल रिटर्न, सिंघम व सिम्बा के प्रसिद्ध राइटर यूनूस सजावल के एसोसिएट सचिन कुमार सिंह है। इसके सभी गाने बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध सिंगरों ने गाया है जिसमें देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा के अलावा हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर, जावेद अली, शाहिद माल्या, कृष्णा बेहुरा, राजा हसन, वैशाली सावंत ने अपना स्वर दिया है। इसका संगीत प्रसिद्ध म्यूजिशियन आशीष एंड देव ने दिया है।