तनु प्रधान

CGfilm.in एक्टर और मॉडल तनु प्रधान आज किसी परिचय की मुहताज नही है, वे बिना गाडफादर के अपने अभिनय के बल पर अपनी पहचान छत्तीसगढी फिल्मों से लेकर हिन्दी फिल्मों तक बना चुकी है। अब वे छॉलीवुड की डिमांडेड हिरोईन बन गई है, तभी तो इतने कम समय में लगतार वे 13 फिल्मों में बतौर हिरोईन कार्य कर चुकी है। वे 2019 में देवराज महंत के

निर्देशन में बनी प्रेम मिलन फिल्म से इस इंडस्ट्री में अपना कदम रखी। उसके बाद वे स्व. डायरेक्टर एजाज वारसी द्वारा निर्देशित छत्तीसगढी फिल्म दहाड के अलावा दिल है तोर दिवाना, रंग रंगीले, संगी जनम जनम, लूप लपाटा लाटा फांदा सहित अन्य कई फिल्मों के साथ ही हिन्दी फिल्म एक जिंदगी तेरे नाम, चाहते और दिल से रूह तक में काम कर चुकी है। जिसमें एक जिंदगी तेरे नाम और चाहते रिलीज हो चुकी है और दिल से रूह तक प्रदर्शित होने वाली है। इसके अलावा छॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर नीरज श्रीवास्तव के

निर्देशन में बनने वाली छत्तीसगढी फिल्म कलकी, अभिषेक सिंह के निर्देशन में बनने वाली हिन्दी फिल्म श्री रामायण कथा, व सिया के राम, के साथ ही छॉलीवुड डायरेक्टर रमाकांत सोनी की फिल्म दिल देके देखो में भी मुख्य भूमिका करने जा रही है। इन फिल्मों की शूटिंग भी शीघ्र ही शुरू होने जा रही है।
आप को बता दें कि तनु प्रधान कुख्यात से ईशक लडाने जा रही है। जी हां आप सोच रहे होंगे कि भला कुख्यात से क्यों ईश्क लडायेंगी तो वे शताक्षी फिल्म प्रोडकशन के बेनर

तले एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक नीरज श्रीवास्तव के डायरेकशन में बनने वाली छत्तीसगढी एकशन से भरपूर प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म कुख्यात में बतौर मुख्य नायिका की भूमिका करने जा रही है, जिसमें असली कलाकार के हिरो भूनेश साहू कुख्यात का रोल करने जा रहे  हैं और उसमें ये तनु उनकी हिरोईन है और जब हिरोइन है तो वे ईश्त तो उनसे लडायेगी ही।

इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। तनु प्रधान ने चर्चा करते हुए बताया कि मेरी इच्छा फिल्मों में काम करने की थी लेकिन मैं सोची नही थी कि मैं एक दिन हिरोईन बन जाउंगा। फिल्मों में काम करने की मेरी इच्छा उस समय जागृत हो गई थी जब मैं फिल्में देखती थी तो ये सोचती थी कि ये फिल्म कैसे बनती है और हिरो हिरोईन कैसे काम करते है। कभी कभी मैं ये सोचती थी कि उस हिरोईन के जगह मैं अगर रहूंगी तो कैसा लगेगा और कैसे काम करूंगी। यही सोच मुझे

आज फिल्म इंडस्ट्री तक लाकर पहुंचा दिया। इसमें मेरे परिवार के सभी लोगों ने मेरी खुशी को देखते हुए पूरा सपोर्ट किया जिसकी बदोैलत मैं फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमा सकी। उन्होंने बताया कि व्यक्ति जैसे जैसे काम करते जाता है वैसे वैसे अनुभव होते जाता है, मैं भी जितनी फिल्मों में अभिनय करती गई उन सभी फिल्मों में काम करने वाले अन्य वरिष्ठ कलाकारों को देखकर भी काफी कुछ सीखी और आज भी मैं सीखती हूं। जब मुझे फिल्मों में काम मिलता है तो मैं बहुत ही गंभीरता से लेती हूं, और मुझे स्क्रिप्ट मिलते ही उसपर काम करना शुरू कर देती हूं कि इस रोल को कैसे करूंगी और क्या करू व कैसे करूं कि सीन में जान

आ जाये और वन टेक में सीन ओके हो जाये, इसके लिए जी जान से मेहनत करती हूं। इसी का नतीजा है कि आज मुझे लगातार फिल्मों में काम मिल रहा है। एक प्रश्न का उत्तर देते हुए तनु प्रधान ने कहा कि मेरी अतिशीध्र ही हिन्दी फिल्म दिल से रूह तक रिलीज होने वाली है, इसमें भी मेरी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके अलावा मैं अब तक फिल्म दहाड, प्रेम मिलन, दिल हे तोर दिवाना, रंगरंगीले, चाहतें, एक जिन्दगी तेरे नाम, संगी जनम जनम के, लूप लपाटा लाटा फांदा के साथ ही कलकी, गजब लव, सिया के राम, दिल दे के देख, में प्रमुख भूमिका का निर्वहन कर चुकी है।