Chhattisgarhi film actor Mahavir Chauhan performing public service in lockdown
Chhattisgarhi film actor Mahavir Chauhan performing public service in lockdown

CGFilm – कोरोना वायरस को लेकर जारी 21 दिनों का लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस बीच कई छॉलीवुड के कलाकारों ने भी जनसेवा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जोहार छत्तीसगढ़ के राज साहू ने जरूरतमदों को राशन और अन्य सामग्रियों का वितरण किया तो अभी अन्य कलाकार इन दिनों जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में ग्राम लिमतरा पोस्ट विश्रामपुर थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार के रहने वाले अभिनेता व प्रोडक्शन मैनेजर महावीर चौहान, बिलासपुर रोड नदी मोड़ पर अपनी होटल में आने-जाने वाले राहगीरों को ताजे-ताजे तरबूज खिला कर व पानी पिलाने का कार्य कर रहे हैं।

आपको बता दें कि महावीर सिंह चौहान ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत अंधियार से की है। वहीं उनकी दूसरी फिल्म त्रिवेणी, है जिसे यूट्यूब में भी देखा जा सकती है। इसके साथ ही वे करन खान अभिनीत राधे अंगूठा छाप, केशव वैष्णव अभिनीत पढ़ाई म जीरो तभो ले हीरो, निर्देशक सुनील सागर कृत प्रेम अमर हे, असली कलाकार में अपने अभिनव का जलवा दिखा चुके हैं। उनकी आगामी रिलीज होने वाली फिल्म है कोयला, कहर, अंगार, देव द डेरिंग बाज, बरात ले के आजा। उन्होंने फिल्म असली कलाकार में प्रोडक्शन मैनेजर का और हीरो का बड़ा भाई की भूमिका निभाया है।

महावीर बताते हैं- मुझे फिल्म में लाने वाले चंद्र शेखर सिंह चौहान जी हैं और मेरे गुरु हैं। डायरेक्टर एजाज वारसी और सुनील सागर, और मेरे मार्गदर्शक जो मुझे हर समय सपोर्ट किए जेठु साहू, अशोक तिवारी, प्रदीप शर्मा, दिलीप नामपल्लीवार, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, अखिलेश मिश्रा और नीरज श्रीवास्तव का मैं हमेशा आभारी रहूंगा जिन्होंने मुझे हर समय अपना आशीर्वाद दिया।
महावीर कहते हैं- मैं एक छोटे से गांव से हूं और आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा आज मैं परिचय का मोहताज नहीं हूं। मुझे सभी कलाकारों का सपोर्ट और आशीर्वाद हमेशा मिला है। मैं अपने समाज का अध्यक्ष भी रहा चुका हूँ।